न्यूज़ डेस्क
नागरिकता बिल के खिलाफ पूर्वोत्तर में बवाल और हंगामे के साथ देश के कई हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। असम, त्रिपुरा में तो हालत ऐसी है कि सेना तैनात करनी पड़ी है। साथ ही कर्फ्यू भी लगा हुआ है।
फिलहाल अभी असम शांति है। शनिवार सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक कर्फ्यू पर ढील दी गई है। मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सेवा अभी भी बंद है। हालांकि इसे पहले वहां कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला।
गौरतलब है कि नागरिका संशोधन विधेयक के खिलाफ देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन बढ़ गया है। पूर्वोत्तर भारत में विशेषकर असम और त्रिपुरा में हिंसक विरोध प्रदर्शन की खबरें आई हैं। गुवाहाटी में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाया गया है और मोबाइल और इंटरनेस सेवाएं पूरी तरह से निलंबित कर दी गई हैं।
जापानी प्रधानमंत्री की पीएम मोदी के साथ बैठक रद्द
पूर्वोत्तर में विरोध प्रदर्शनों की गंभीरता को समझते हुए जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गुवाहाटी में अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक अभी के लिए रद्द कर दी गई है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार बताया कि, ‘जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की प्रस्तावित भारत यात्रा के संदर्भ में दोनों पक्षों ने आम सहमति से फिलहाल यात्रा को टालने का निर्णय लिया है।’
फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन ने जारी की एडवाइजरी
भारत में हो रहे प्रदर्शन के चलते फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें सभी देशों ने अपने नागरिकों को असम न जाने की सलाह दी है। ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से कहा है कि अगर उन्हें बहुत जरूरी है तो ही असम का दौरा करें और जाना बेहद जरूरी हो तो काफी सावधानी बरतें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
