जुबिली न्यूज डेस्क
टीवी के सबसे पॉपुलर शो CID में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स (फ्रेडी) की भूमिका निभाने के लिए फेमस एक्टर दिनेश फडनीस (Dinesh Phadnis) अब हमारे बीच नहीं रहे. मंगलवार को 57 वर्ष की उम्र में मल्टीपल ऑर्गन्स फेल होने की वजह से उनका निधन हो गया. सीआईडी में ही ‘इंस्पेक्टर दया’ की भूमिका निभाने वाले एक्टर दयानंद शेट्टी ने दिनेश के निधन की खबर दी. उन्होंने कहा, ‘दिनेश ने रात 12.08 बजे अंतिम सांस ली.
मुंबई के तुंगा अस्पताल में इलाज चल रहा था.’ दयानंद शेट्टी (Dayanand Shetty) ने आगे बताया कि दिनेश की मौत मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण हुई. उन्होंने कहा, ‘उनके शरीर के कई ऑर्गन्स ने काम करना बंद कर दिया था, उन्हें कल रात वेंटिलेटर से हटा दिया गया.’ एक्टर का अंतिम संस्कार आज मुंबई में ही किया जाएगा.

इससे पहले खबर आई थी कि दिनेश को रविवार को कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि बाद में, दयानंद शेट्टी ने बताया कि दिनेश की कार्डियक अरेस्ट नहीं बल्कि लीवर प्रॉब्लम की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. काफी लंबे समय तक टीवी पर दिखाए जाने वाले शो सीआईडी में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाने के बाद दिनेश घर-घर में पहचाने जाने लगे था. उनकी कॉमेडी के फैंस दिवाने थे.
CID की शुरुआत 1998 से शुरू हुई थी और ये करीब दो दशकों तक चला. दिनेश को पॉपुलर कॉमोडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी देखा गया था. इसके साथ ही ‘सुपर 30’ और ‘सरफरोश’ जैसी फिल्मों में भी सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर नजर आ चुके हैं.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
