जुबिली स्पेशल डेस्क
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आजतक से विशेष बातचीत में विपक्ष पर करारा हमला बोला। जब उनसे पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव और राहुल गांधी बिहार चुनाव का बहिष्कार कर सकते हैं, तो चिराग ने चुनौती देते हुए कहा, “अगर हिम्मत है तो एक बार बहिष्कार कर के दिखाएं। लेकिन वे ऐसा कभी नहीं करेंगे, उनमें इतनी ताकत ही नहीं है।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस बार वे विधानसभा चुनाव में सामान्य सीट से उतरेंगे और पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे।
प्रशांत किशोर पर क्या बोले चिराग पासवान?
चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर को चिराग ने अपना अच्छा मित्र बताया। उन्होंने कहा, “उनकी जातिविहीन समाज और नई राजनीति की सोच मुझसे मेल खाती है। मैं भी लोगों को जाति और धर्म के चश्मे से नहीं देखता।”
बिहार की कानून व्यवस्था पर चिंता
बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिराग ने दो टूक कहा कि उन्होंने हमेशा इस मुद्दे को उठाया है। “राज्य में कानून का राज होना चाहिए, न कि अपराधियों का,” उन्होंने कहा।
243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लोजपा (रामविलास)
चिराग पासवान ने दोहराया कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि वे खुद चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं लेकिन अंतिम फैसला पार्टी द्वारा लिया जाएगा।
नीतीश कुमार पर क्या बोले चिराग?
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए प्रचार करेंगे, तो चिराग ने कहा कि नीतीश एनडीए के साझा उम्मीदवार हैं और वे राज्य का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि कानून व्यवस्था अगर बिगड़ती है तो वे चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने विपक्ष पर ‘फॉल्स नैरेटिव’ फैलाने का आरोप भी लगाया