जुबिली न्यूज डेस्क
पटना | बिहार में दो महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। जहां विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है, वहीं अब सरकार को समर्थन दे रहे दल भी सवाल उठाने लगे हैं। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया है।
चिराग ने कहा, “मुझे दुख है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध बेकाबू हो गए हैं।” उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों के सामने प्रशासन पूरी तरह नतमस्तक हो चुका है। चिराग का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब चुनाव नजदीक हैं और राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर जनता में रोष है।
हत्या और गोलीबारी से डरे लोग
बिहार में पिछले एक महीने में 50 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी हैं। दिनदहाड़े गोली चलना, सड़क पर मर्डर और अस्पतालों में अपराध की घटनाएं आम होती जा रही हैं। इससे आम नागरिकों के बीच डर का माहौल है। चिराग पासवान ने कहा कि यह स्थिति अब भयावह हो गई है और सरकार को इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए।
‘चुनाव से पहले बदनाम करने की साजिश भी हो सकती है’
हालांकि चिराग पासवान ने यह भी संकेत दिया कि ये घटनाएं चुनावी साजिश के तहत भी हो सकती हैं। उन्होंने कहा, “अगर कोई कहता है कि ये सब चुनाव के कारण हो रहा है, तो यह भी संभव है। लेकिन फिर भी, इसे नियंत्रित करना सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है।” उन्होंने सरकार से अपील की कि समय रहते ठोस कदम उठाए जाएं ताकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
ये भी पढ़ें-जवईनिया विलीन होता गांव: गंगा के कटाव ने निगले 200 से ज्यादा घर, हजारों लोग बेघर
‘अब बिहार इनके बस में नहीं’
चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “अब बिहार इनके बस में नहीं है। लोग परेशान हो चुके हैं और बदलाव की जरूरत महसूस कर रहे हैं।” यह पहला मौका नहीं है जब चिराग ने नीतीश सरकार पर हमला बोला हो। इससे पहले भी उनके सांसद सरकार से कानून व्यवस्था पर सवाल उठा चुके हैं और यूपी की योगी सरकार से सीखने की सलाह दे चुके हैं।