लखनऊ। पिछले कई दिनों से सरकार और अपनी पार्टी की किरकिरी करा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने गिरफ्तार किया था।
लॉ स्टूडेंट के यौन शोषण मामले में आरोपी चिन्मयानंद ने एसआईटी के सामने पीडि़त लड़की को मसाज के लिए बुलाने में अपनी गलती स्वीकार की है।

चिन्मयानंद ने कहा कि मुझे अपने कृत्य पर शर्म आती है। दूसरी ओर एसआईटी की टीम ने चिन्मयानंद के अश्लील वीडियो के एवज में पांच करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में भी कार्रवाई की है। चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लड़की पर चिन्मयानंद से उगाही करने का आरोप था। इससे पहले चिन्मयानंद को एसआईटी ने शाहजहांपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
दूसरी ओर एसआईटी की टीम ने चिन्मयानंद के अश्लील वीडियो के एवज में पांच करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में भी कार्रवाई की है।
एसआईटी ने इस केस में पीड़ित छात्रा के दो चचेरे भाइयों और उसके एक साथी संजय को गिरफ्तार किया है। इन्हें भी मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया है।
क्या है मामला
बता दें कि एसएस लॉ कॉलेज से एलएलएम की पढ़ाई कर रही छात्रा ने 24 अगस्त को फेसबुक पर एक वीडियो वायरल किया था। इस विडियो में पीड़िता ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था। इसके बाद वह लापता हो गई थी। जिसके बाद अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। यूपी पुलिस ने 30 अगस्त को राजस्थान के अलवर से पीड़िता को खोज निकाला था। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी जांच का आदेश दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
