जुबिली न्यूज डेस्क
दुनियाभर में मोबाइल का लत इस कदर बढ़ रहा है जो कि एक बडी समस्या के रुप में उभर कर सामने आ रहा है. बच्चे हो या बड़े सबको इसकी लत लगती जा रही है. आपने कई लोगों को देखा होगा कि वो थोड़ी-थोड़ी देर में बिना किसी नोटिफिकेशन के भी अपना फोन चेक करते रहते हैं. ऐसे लोगों को फोन के इस्तेमाल की आदत होती है. फोन की लत हमारे लिए कई तरीकों से खतरनाक हो सकती है.

बता दे कि इसी लत को रोकने के लिए चीन ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल चीन ने बच्चों और किशोरों को लेकर बड़ा कदम उठाया है. चीन मोबाइल की लत घटाने की कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं, जिनमें इंटरनेट इस्तेमाल करने के घंटे सीमित किए गए हैं.
रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक इंटरनेट बंद
चीन में बच्चे रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक मोबाइल पर इंटरनेट नहीं चला सकेंगे. 16 से 18 साल के किशोर दिन में केवल दो घंटा ही इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे. 8 से 15 साल के बच्चों के लिए यह सीमा दिन में एक घंटा और 8 साल से कम के बच्चों के लिए केवल 40 मिनट होगी. चीन के राष्ट्रीय इंटरनेट नियंत्रक “साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना” (सीएसी) ने बच्चों के स्मार्टफोन पर बिताए जा रहे वक्त को सीमित करने के लिए नए दिशानिर्देशों का मसौदा जारी किया है. लोग सितंबर तक इसपर अपनी राय या सुझाव दे सकते हैं. नए नियम कब लागू किए जाएंगे, यह अभी नहीं बताया गया है.
ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को नुकसान!
इस फैसले से कई लोगों को नुकसान भी हो सकता है. दरअसल इससे वीडियो और ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को नुकसान होगा. सीएसी ने बताया, “बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को प्रभावी ढंग से मजबूती देने के लिए हमने हालियों सालों में इंटरनेट प्लेटफॉर्मों पर यूथ मोड लाने का जोर दिया. जब से यह मोड आया है, तब से युवाओं में इंटरनेट की लत घटाने और उन्हें अवांछित जानकारियों के असर से बचाने की कोशिशों में सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं.नए नियमों में ऐसे ऐप्स और प्लेटफॉर्मों के इस्तेमाल की छूट दी गई है, जो बच्चों और किशोरों के शारीरिक और मानसिक विकास के मुफीद हैं. हालांकि सीएसी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किन इंटरनेट सेवाओं को छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें-क्यों मुक़दमों के बोझ तले दब रही देश की सबसे बड़ी अदालत
पहले भी ले चुका है ऐसा फैसला
नई पाबंदियां इंटरनेट की लत को घटाने की दिशा में सरकार की कोशिशों का हिस्सा हैं. इसी क्रम में 2019 में सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग का समय सीमित किया था. बच्चों के लिए दिनभर में 90 मिनट की सीमा तय की गई. 2021 में इसे और सख्त बनाते हुए पाबंदी लगाई गई कि बच्चे केवल हफ्ते के आखिरी तीन दिन और सार्वजनिक छुट्टियों पर ही ऑनलाइन गेम खेल सकेंगे, वो भी दिनभर में केवल एक घंटा.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
