
बलरामपुर. यूपी के बलरामपुर जिले के सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग के बनकटवा वन रेंज में एक तेंदुए ने मासूम को अपना निवाला बना लिया। वन विभाग की माने तो शनिवार शाम सोहेलवा जंगल से सटे बनकटवा रेंज के बालू गांव में योगेंद्र प्रसाद यादव की आठ वर्षीय बेटी रुक्मिणी घर के बाहर शौच के लिये गयी थी।
तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। शोर सुनकर गांव के लोग तेदुएं की तरफ दौड़े तो वह बच्ची को लेकर जंगल की तरफ भाग गया। इसके बाद ग्रामीणों को देर रात जंगल किनारे बच्ची का शव मिला।
बता दें कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। साथ ही प्रशासन द्वारा पीड़ित परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। वहीं तेदुएं की तलाश के लिये ड्रोन कैमरों की मदद भी ली जा रही है और वन विभाग की दो टीमें भी तेदुएं की तलाश में जुटी हुई हैं।
ग्रामीणों से अपील करते हुए वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि रात के समय अपने बच्चों को अकेले ना निकलने दें। साथ ही घर के आंगन में रोशनी रखने की सलाह भी दी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
