जुबिली न्यूज डेस्क
इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुबिअंतो गुरुवार की रात को दिल्ली पहुँचे. भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में वो दिल्ली आए हैं.

प्राबोवो सुबिअंतो के दिल्ली पहुँचने पर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि दिल्ली पहुँचने पर एयरपोर्ट पर प्राबोवो सुबिअंतो का स्वागत विदेश राज्य मंत्री ने किया.
उन्होंने कहा, “यह यात्रा भारत और इंडोनेशिया की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी.”वहीं इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कहा था कि मैं दौरे के दौरान भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलूंगा.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
