जुबिली स्पेशल डेस्क
छत्तीसगढ़ के सुकमा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर नक्सलियों और जवानों के बीच में मुठभेड़ की खबर है। इस मुठभेड़ में
10 नक्सली मारे गए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार मुठभेड़ भेज्जी इलाके में अभी जारी है
सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि अब तक 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।
इसके साथी मौके से AK-47, SLR सहित अन्य हथियार हथियारों को भी कब्जे में लिया गया है।
बस्तर के आईजी पी. सुंदरराज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एक दिन पहले उड़ीसा के रास्ते नक्सली छत्तीसगढ़ में दाखिल हुए थे। इसके बाद जवानों ने एक सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान जब जवान भेज्जी के पास पहुंचे तभी नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
इस जवाबी कार्रवाई में 10 नक्सलियों के ढेर होने की खबर है।मौके से तीन ऑटोमैटिक गन समेत कई अन्य हथियार की बरामदगी हुई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
