जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले की जांच को लेकर गठित की गई केन्द्र की जांच समिति ने फिरोजपुर के उस प्यारेयाना फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया जहाँ पर प्रधानमंत्री का काफिला 25 मिनट तक रुका रहा था. जांच करने वाली समिति उस स्थल पर भी गई जहाँ पर पीएम मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित था. समिति ने फिरोजपुर के बीएसएफ कार्यालय में तीन जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस समिति में कैबिनेट सचिवालय के सचिव सुरक्षा सुधीर सक्सेना और ख़ुफ़िया ब्यूरो के संयुक्त निदेशक बलवीर सिंह के अलावा विशेष सुरक्षा समूह के आईजी सुरेश शामिल हैं.

पंजाब के चीफ सेक्रेटरी अनिरुद्ध तिवारी ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले में केन्द्र सरकार को एक रिपोर्ट भेजी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि घटना के सम्बन्ध में एफआईआर दर्ज की गई है. पंजाब सरकार ने घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति भी गठित कर दी है.
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रैली को संबोधित करने पंजाब आये थे लेकिन फिरोजपुर के फ्लाई ओवर पर प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई नाकाबंदी की वजह से प्रधानमंत्री का काफिला 25 मिनट तक फंसा रहा. इसके बाद प्रधानमंत्री बगैर किसी कार्यक्रम में शामिल हुए दिल्ली लौट गए थे. इस घटना के बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से तत्काल रिपोर्ट देने को कहा था.

यह भी पढ़ें : आज़म की ज़मानत रद्द कराकर सपा को बड़ा झटका देने की कोशिश में है सरकार
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव से पहले यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को राहत
यह भी पढ़ें : BJP नेत्री से रेप कर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर वसूले ढाई लाख
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					