Friday - 18 July 2025 - 9:57 AM

“मर्डर का जश्न LIVE! बाइक पर पिस्टल लहराते दिखे शूटर्स”

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। राजधानी पटना के बहुचर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसने अपराधियों की बेखौफ मानसिकता को उजागर कर दिया है।

पारस अस्पताल के ICU में गोली मारकर हत्या करने के बाद, बदमाश बाइक पर सवार होकर भागते दिखे। फुटेज में साफ देखा गया कि एक बदमाश हाथ में पिस्टल लहराता हुआ दिखाई दे रहा है, मानो वह इस जघन्य हत्या का जश्न मना रहा हो।

ICU में घुसकर मारी गई थी गोली

घटना बीते गुरुवार की है जब कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को इलाज के लिए पारस अस्पताल में ICU के कमरा नंबर-209 में भर्ती कराया गया था। तभी पांच बदमाश वार्ड में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अस्पताल के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी में सभी हमलावर कैद हुए हैं।

तौसीफ बादशाह पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस ने मामले में अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया शख्स तौसीफ रजा उर्फ बादशाह है, जो फुलवारी शरीफ का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तौसीफ ने ही इस हत्याकांड की अगुवाई की थी। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि क्या उसने खुद चंदन को मारने की सुपारी ली थी या किसी अन्य की ओर से हत्या को अंजाम दिया।

बाकी आरोपियों की तलाश जारी

हत्याकांड में बाकी चार आरोपियों की पहचान आकिब मालिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह के रूप में हुई है। फुटेज में तीन हमलावर बाइक पर नजर आए, जिसमें आगे बैठे शख्स ने हेलमेट पहन रखा था और बीच में बैठे बदमाश के हाथ में पिस्टल थी।

वर्चस्व की लड़ाई में गई जान?

पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, शुरुआती जांच में यह मामला आपराधिक वर्चस्व की लड़ाई का लग रहा है। चंदन मिश्रा पर 24 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे और वह खुद भी कुख्यात अपराधी रह चुका था। पुलिस सभी आरोपियों की लोकेशन ट्रैक कर रही है और लगातार छापेमारी जारी है।

तौसीफ का आपराधिक रिकॉर्ड भी संदिग्ध

सूत्रों का यह भी दावा है कि तौसीफ बादशाह पर पहले से आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस यह जांच कर रही है कि वह केवल सुपारी लेकर काम करता था या फिर खुद अन्य अपराधियों के लिए शूटरों की व्यवस्था करता था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com