जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ के प्रतिष्ठित लुलु मॉल में काम करने वाले एक कैश सुपरवाइजर पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपी फरहान उर्फ फराज, जो कि लुलु मॉल के सुशांत गोल्फ सिटी ब्रांच में कार्यरत था, को उसकी महिला सहकर्मी के साथ रेप, मारपीट और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने जैसे आरोपों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर किया दुष्कर्म
25 वर्षीय पीड़िता, जो मूल रूप से सुल्तानपुर की रहने वाली है, ने FIR में बताया कि आरोपी फरहान उसे बहाने से अपने घर ले गया, जहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप किया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता की आपत्तिजनक वीडियो बनाई और उसे वायरल करने की धमकी देकर होटलों और घरों में बार-बार शोषण करता रहा।
सिगरेट से जलाया, जेवर और पैसे भी छीने
पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी उसे सिगरेट से जलाता था। इतना ही नहीं, आरोपी ने धर्म परिवर्तन का मानसिक दबाव भी बनाया और उससे बार-बार पैसे और जेवरात की मांग करता रहा। पीड़िता के अनुसार, फरहान द्वारा उसे मानसिक और शारीरिक रूप से लगातार प्रताड़ित किया गया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार, शुरू हुई जांच
हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी फरहान उर्फ फराज, निवासी घोसियाना, अयोध्या, के खिलाफ IPC की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब आरोपी को जेल भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
लुलु मॉल प्रबंधन में हड़कंप
इस शर्मनाक घटना के सामने आने के बाद लुलु मॉल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। मॉल में सुरक्षा और कर्मचारियों की विश्वसनीयता को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, मॉल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।