Monday - 28 July 2025 - 12:13 PM

डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद साजिद रशीदी पर केस दर्ज

जुबिली स्पेशल डेस्क

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। एक टेलीविजन बहस के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर अब उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस बयान के खिलाफ एनडीए सांसदों ने संसद भवन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

इस विवाद में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल उठाया कि अखिलेश यादव अब तक चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा, “डिंपल यादव की अपनी ही पार्टी चुप है। क्या एक महिला सांसद के सम्मान से ज्यादा तुष्टिकरण की राजनीति अहम है?”

विवाद की शुरुआत एक डिबेट शो के दौरान हुई, जिसमें समाजवादी पार्टी की एक बैठक को लेकर चर्चा हो रही थी। यह बैठक दिल्ली के संसद मार्ग स्थित एक मस्जिद में हुई थी, जिसमें अखिलेश यादव, डिंपल यादव और सांसद इकरा हसन समेत कई नेता मौजूद थे।

टीवी बहस के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव के पहनावे को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने तस्वीरों का हवाला देते हुए कहा कि इकरा हसन सिर ढक कर बैठी थीं, जबकि डिंपल यादव को लेकर उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इस बयान की कई महिला संगठनों और राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा की है।

अब इस बयान के चलते साजिद रशीदी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com