Wednesday - 10 January 2024 - 6:51 AM

इस क्षेत्र में बनाएं करियर, बढ़िया इनकम के साथ सटिसफैक्सन भी मिलेगा

जुबिली न्यूज़ डेस्क।

पढ़ाई पूरी होने के बाद युवाओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है, करियर के लिए क्षेत्र का चुनाव। सामन्यता हर युवा की चाहत एक ऐसी नौकरी होती है, जिसमे उसकी जरुरत के लिए पर्याप्त कमाई हो सके साथ काम भी इंट्रेस्टिंग हो। हालांकि ज्यादातर नौकरी करने वाले युवा अपने काम को बोझ समझते हैं लेकिन ‘चाइल्ड काउंसलिंग’ में करियर बनाकर आप अच्छी कमाई के साथ आनन्द भी महसूस करेंगे।

करना होगा ये काम

एक चाइल्ड काऊंसलर बच्चों के व्यवहार और भावनात्मक मुद्दों पर उनकी सहायता प्रदान करते हैं। दरअसल आज के तनावपूर्ण जीवन में सिर्फ बड़े ही नहीं, बल्कि बच्चे भी कई तरह की परेशानियों जैसे माता-पिता व अन्य लोगों से रिश्ते, एग्जाम प्रैशर व पीयर प्रैशर आदि से दो-चार होते हैं।

यहां सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि वह अपनी परेशानी किसी से शेयर नहीं करते और कई बार तो अपनी परेशानियों को मन में ही रखने के कारण वह अवसादग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे में उनकी परेशानियों को समझकर उन्हें अंधेरे से निकालकर उजाले में लाने का काम करते है चाइल्ड काऊंसलर। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर व्यक्ति को दूसरों की सहायता करके एक अजीब सी संतुष्टि का अनुभव होता है।

योग्यता

इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए 12वीं के बाद साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री कर सकते हैं। साइकोलॉजी में ग्रैजुएशन करने के बाद आप साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री या पीजी डिप्लोमा इन गाइंडैस व काऊंसिलिंग कर सकते है। इसके बाद एमफिल या पीएचडी भी की जा सकती है।

जो लोग एक सफल चाइल्ड काऊंसलर बनना चाहते हैं, उनमें कम्युनिकेशन स्किल्स व इंटरपर्सनल स्किल्स काफी अच्छे होने चाहिए। आपके भीतर यह क्षमता होनी चाहिए कि आप बच्चों को यह विश्वास दिला सके कि आप उनकी बातों को सुनेंगे, जज नहीं करेंगे।

संभावनाएं

एक चाइल्ड काऊंसलर के पास संभावनाओं की कमी नहीं है। वह स्कूल से लेकर हॉस्पिटल्स तक में काम कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न एनजीओ व बच्चों के लिए काम कर रही संस्थाओं में उनकी आवश्यकता होती है। वहीं आप स्पैशल स्कूल्स या बाल सुधार गृह में भी अपनी सेवाएं दे सकते हैं। वहीं आप खुद का सैंटर भी खोलकर काम कर सकते हैं।

 

अगर वेतन की बात की जाए तो इसमें सैलरी से अधिक मानसिक संतुष्टि को महत्व दिया जाता है। वहीं एक स्कूल में नियुक्त काऊंसलर 15000 से 20000 रुपए प्रतिमाह कमा सकता है। वहीं एक अनुभवी चाइल्ड काऊंसलर की सैलरी एक बड़े स्कूल में 25000 से 30000 तक हो सकती है। इसके अतिरिक्त अगर आप किसी प्रतिष्ठित प्राइवेट हॉस्पिटल में काम कर रहे हैं तो आपकी सैलरी 30000 या उससे अधिक हो सकती है।

यह भी पढ़ें : यूपी कैबिनेट : 6 फैसलों पर लगी मुहर, इन्हें मिलेगा 10 हजार रुपये महीने आवासीय भत्ता

यह भी पढ़ें : अयोध्या मामला : मुस्लिम पक्ष के वकील को धमकी देने के मामले में SC ने नोटिस जारी किया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com