लखनऊ. केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड (सीजीसीएल) ने वित्त-वर्ष 2025 के दौरान मुनाफ़े में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी के शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 71 फीसदी की वृद्धि हुयी है।
सीजीसीएल ने वित्त-वर्ष 25 की चौथी तिमाही में भी मजबूत विकास की गति को बरकरार रखा है। को-लेंडिंग एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) सहित कन्सॉलिडेटेड एयूएम में साल-दर-साल 46 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो 22,857 करोड़ रुपये तक पहुँच गया।
गोल्ड लोन में साल-दर-साल 130 फीसदी की बढ़ोतरी और हाउसिंग लोन में 24 फीसदी की बढ़ोतरी से रिटेल एयूएम के विकास को बढ़ावा मिला।
को-लेन्डिंग एयूएम 4,079 रुपये तक पहुँचा, जो कुल कन्सॉलिडेटेड एयूएम का 17.8 फीसदी है और वित्त-वर्ष 25 की चौथी तिमाही के दौरान इसमें 11.7 फीसदी की वृद्धि हुई, जो सभी प्रमुख बैंकों के साथ सीजीसीएल की गहरी होती साझेदारी को दर्शाता है। अदायगी में भी सालाना आधार पर 41 फीसदी की वृद्धि हुई, जो 8,389 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। ग्राहकों के मौजूदा अकाउंट की संख्या 7.20 लाख से अधिक हो गई है।
कैप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड ने बड़े ही शानदार ढंग से वित्त-वर्ष 25 का समापन करते हुए 479 करोड़ रुपये का दमदार शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो साल-दर-साल 71 फीसदी की वृद्धि के साथ मार्जिन के विस्तार, संचालन से मजबूत लाभ और बिजनेस के सभी सेगमेंट में लगातार हो रही प्रगति को दर्शाता है, साथ ही एसेट क्वालिटी को भी मजबूत बनाए रखता है।
वित्त-वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में मुनाफा बढ़कर 178 करोड़ रुपये हो गया, जो सालाना आधार पर 115 फीसदी और पिछली तिमाही की तुलना में 39 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी को दर्शाता है। वित्त-वर्ष 25 के दौरान, साल-दर-साल 35 फीसदी की वृद्धि के साथ शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 1,332 करोड़ रुपये हो गई, जो रिटेल लोन बुक के जबरदस्त विस्तार और मार्जिन में लगातार सुधार की वजह से संभव हुआ है।
राजेश शर्मा, कंपनी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा “हमें कम पहुंच वाले क्षेत्रों में विकास की बेहतरीन संभावनाएं नज़र आ रही हैं और ऋण उपलब्ध कराने का हमारा विविधतापूर्ण एवं सुरक्षित मॉडल, कंपनी के विकास को सस्टेनेबल और लाभदायक बनाने के लिए बेहतर स्थिति में है।