जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) की वार्षिक आम सभा आगामी 26 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह बैठक अयोध्या रोड स्थित डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम के ऑडिटोरियम हॉल में संपन्न होगी। बैठक को लेकर सीएएल की कार्यकारिणी ने शनिवार को आवश्यक निर्णय लिए और संगठनात्मक तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
बैठक में तय किया गया है कि आम सभा में एसोसिएशन से संबद्ध हर पंजीकृत इकाई (क्लब/संस्था) की ओर से केवल एक प्रतिनिधि – या तो अध्यक्ष या सचिव – को भाग लेने की अनुमति होगी।
इस आशय की जानकारी सीएएल के मानद सचिव के.एम. खान ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को बीबीडी बैडमिंटन अकादमी परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के संरक्षक एवं वरिष्ठ प्रशासक डॉ. नवनीत सहगल ने की।
संगठनात्मक समीक्षा और आगामी दिशा तय होगी
बैठक में आगामी आम सभा के एजेंडे को लेकर भी चर्चा हुई। इसमें वर्ष भर की गतिविधियों का लेखा-जोखा, वित्तीय रिपोर्ट, आगामी सत्र की रूपरेखा और संगठन के भविष्य के कार्यक्रमों पर मंथन किया जाएगा। साथ ही कुछ नीतिगत संशोधनों और सदस्यों के सुझावों पर भी विचार किया जाएगा।
सीएएल सचिव केएम खान ने यह भी स्पष्ट किया कि आम सभा में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को समय से पूर्व अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा, जिससे बैठक की कार्यवाही सुचारु ढंग से संचालित की जा सके।
बैठक में ये प्रमुख लोग रहे मौजूद
बीबीडी अकादमी में हुई कार्यकारिणी बैठक में सीएएल के अन्य पदाधिकारी, चयन समिति के प्रतिनिधि, तकनीकी सलाहकार और संगठन से जुड़े वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हुए। सभी ने आम सभा को सफल बनाने हेतु आपसी समन्वय और जिम्मेदारियों को लेकर विचार-विमर्श किया।