जुबिली न्यूज डेस्क
कन्नौज में समाजवादी पार्टी के नेता कैस खान का मैरिज हॉल गिरा दिया गया. खान ने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कराया था.
कन्नौज में सपा नेता कैश खां के मैरिज हाल पर मंगलवार सुबह बुलडोजर चला। सुबह 8 बजे प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंच गई। मैरिज हाल के अवैध कब्जे को तोड़ना शुरू कर दिया। अफसरों का दावा है कि सपा सरकार में अवैध कब्जा करके मैरिज हाल का निर्माण करवा लिया था

2 महीने पहले दिया गया था नोटिस। इसके जवाब में कैश ने कोर्ट से लिया था स्टे। स्टे अवधि खत्म होते ही गिराया गया कब्ज़ा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
