Friday - 9 May 2025 - 12:20 PM

BSF ने सांबा सेक्टर में 7 आतंकियों को किया ढेर

जुबिली न्यूज डेस्क 

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है और बार-बार हमले की नाकाम कोशिशें कर रहा है। ताजा घटना 8 और 9 मई 2025 की दरमियानी रात को सामने आई, जब जम्मू फ्रंटियर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से एक बड़े आतंकी समूह ने घुसपैठ की कोशिश की। हालांकि, भारतीय सेना और BSF ने उनकी इस साजिश को नाकाम कर दिया। इस ऑपरेशन में सात आतंकवादियों को मार गिराया गया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। भारत-पाक तनाव के बीच सीमा पर सुरक्षा पहले से ही सख्त थी, जिस कारण आतंकियों की ये घुसपैठ कोशिश तुरंत पकड़ी गई। सेना ने इस पूरी घटना का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें आतंकियों की घुसपैठ और सेना द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई साफ दिखाई दे रही है।

पाकिस्तान की BAT पर शक

सूत्रों के मुताबिक, इस घुसपैठ की कोशिश के पीछे पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) का हाथ हो सकता है। सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की ढांढर पोस्ट को भी भारी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने रात करीब 11:30 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश की थी। सेना की गश्ती टीम ने उन्हें देखते ही रोका, लेकिन वे भागने लगे। इसके बाद भारतीय जवानों ने मोर्चा संभालते हुए गोलियां बरसा दीं।

लगातार बढ़ रही चौकसी

सांबा सेक्टर पहले से ही घुसपैठ के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। यही वजह है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद यहां सुरक्षा और भी सख्त कर दी गई है। सेना हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही है ताकि पाकिस्तान की किसी भी साजिश को नाकाम किया जा सके।

पाकिस्तान की बौखलाहट जारी

भारत ने जब से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर प्रहार शुरू किया है, तब से पाकिस्तान लगातार जवाबी हमलों की कोशिश कर रहा है। जम्मू एयरपोर्ट पर भी हमला करने की कोशिश की गई थी, जिसे सेना ने विफल कर दिया। भारतीय सेना ने अब तक पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए हैं।

ये भी पढ़ें-पाकिस्तानी सेना पर सीएम योगी का तीखा हमला,अब अपने वजूद के लिए जूझ रहा पाकिस्तान

भारत की सख्त कार्रवाई और सेना की मुस्तैदी ने पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया है। हालांकि, पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और बार-बार नई साजिशें रचने में जुटा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com