Saturday - 20 January 2024 - 12:10 AM

कोरोना के बढ़ते मामले पर योगी के इस मंत्री ने उठा दिया चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड एक दिन में 13 हजार से ऊपर केस सामने आये हैं।

हालांकि योगी सरकार कोरोना को काबू करने के लिए कई कड़े उठा रही है। सरकार ने उत्तर प्रदेश के कई शहरो में नाइट कर्फ्यू भी लगाया है लेकिन इसका असर कोई खास होता नज़र नहीं आ रहा है।

हर दिन कोरोना के नए मामलों का रिकॉर्ड टूट रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी में कोरोना के हालात और ख़राब हो गए है। आलम तो ये है कि अस्पताल के बाहर मरीज़ों की मरीजों की लम्बी क़तार देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं कोरोना बेड खाली नहीं है।

दूसरी ओर श्मशान के बाहर भी अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगी है। ऐसे में राजधानी में बढ़ते कोरोना को देखते हुए आम लोगों में डर का मौहाल है। उधर राजधानी लखनऊ की स्थिति को देखकर सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक काफी चिंतित नज़र आ रहा है।

कानून मंत्री बृजेश पाठक ने अधिकारियों को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने पत्र यहां तक कहा है की अगर खराब व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो लखनऊ में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।

बृजेश पाठक ने चिट्ठी में क्या लिखा 

बृजेश पाठक ने ये चिट्ठी राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव, अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव को लिखी है।

बृजेश पाठक ने  इसमें कहा गया है कि लोग लगातार मदद के लिए फोन कर रहे हैं, लेकिन सुविधा नहीं हैं इसलिए मदद भी नहीं हो पा रही है।

मंत्री ने आगे कहा है कि स्वास्थ्य अधिकारी के दफ्तर में फोन नहीं उठाया जाता है,  इस वजह से लोगों  को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है । मंत्री ने अपनी चिट्ठी में अपील की है कि अस्पतालों में बेड्स की संख्या तुरंत बढ़ाई जाए, टेस्टिंग पर भी ज़ोर दिया जाए।

मंत्री ने चिट्ठी में इतिहासविद योगेश प्रवीण को भी ऐंबुलेंस न मिलने का जिक्र करते हुए लिखा है कि उन्होंने खुद सीएमओ से बात कर ऐंबुलेंस मुहैया करवाने का अनुरोध किया, लेकिन घंटों तक उन्हें ऐंबुलेंस नहीं मिली। समय से चिकित्सा सुविधा न मिल पाने के कारण उनका निधन हो गया।

बता दें कि बीते कुछ दिनों से राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामलों में बेहद इजाफा हुआ है, हर रोज 4 हजार के करीब केस दर्ज किए जा रहे हैं।

जिसके बाद लखनऊ के कई अस्पतालों में बेड्स की कमी रिपोर्ट की गई थी, वहीं मरीजों को एंट्री नहीं मिल रही थी। हालात इतने भयावह थे कि लखनऊ के बैकुंठ धाम श्मशान में अंतिम संस्कार के लिए भी वेटिंग लगी हुई है।

लखनऊ में कोरोना का हाल

  • कुल केस की संख्या: 1,11286
  • एक्टिव केस की संख्या: 23,090
  • अबतक हुई मौतें: 1353
  • अबतक रिकवर हुए: 86843
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com