स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में इन दिनों में शादियों का सीजन चल रहा है। इस वजह से चोरी का धंधा भी चरम पर है। दरअसल दिल्ली की शादियों में चोरी घटना ज्यादा देखने को मिल रही है।

ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है जब कड़कडड़ूमा कोर्ट के पास आयोजित एक शादी समारोह चोरों ने बड़ी सफाई से रुपये से भरा बैग उड़ाकर नौ दो ग्यारह हो गए है। जानकारी के मुताबिक इस बैग में करीब पांच लाख की रकम थी।
कडकड़कूमा कोर्ट के पास शादी में सूट बूट में आया चोर,लोग दूल्हा दुल्हन के साथ फोटो खिंचाते रहे और चोर उड़ा ले गया 5 लाख रुपये से भरा बैग pic.twitter.com/RbsgVfj8h7
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) November 16, 2019
पुलिस ने इस मामले में जांच कर रही है। इतना ही नहीं चोरी की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर गौर करे तो इसमें दूल्हा और दुल्हन परिचित के साथ फोटो भी खींचवाता है और इसी दौरान चोरी करके फरार हो जाता है।
चोरी करने वाले लड़के की उम्र 14 से 15 साल के बीच की बतायी जा रही है। सूट-बूट पहनकर आता है और रुपयों से भरा बैग उठाकर चला जाता है। वीडियो में उसे पहचाने की कोशिश की जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				