जुबिली स्पेशल डेस्क
गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एअर इंडिया की लंदन जा रही एक फ्लाइट टेकऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, उड़ान भरते समय विमान का पिछला हिस्सा रनवे के पास मौजूद एक पेड़ से टकरा गया।
फ्लाइट में कुल 133 लोग सवार थे, जिनमें यात्री और क्रू मेंबर्स शामिल थे। हालांकि हादसे के कारण और यात्रियों की स्थिति को लेकर फिलहाल विस्तृत जानकारी का इंतजार है। एयरपोर्ट अधिकारियों और एअर इंडिया की ओर से जांच शुरू कर दी गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
