जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिका के मिनेसोटा स्थित टविन सिटीज़ क्षेत्र में एयरपोर्ट के पास शनिवार (6 सितंबर) को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर आग की लपटों में घिर गया। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हादसे में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर की पहचान रॉबिन्सन R66 के रूप में हुई है। यह एयरलेक एयरपोर्ट के पश्चिमी हिस्से में स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:45 बजे गिरा। आपातकालीन कर्मियों के मुताबिक, मौके पर पहुंचने तक हेलीकॉप्टर पूरी तरह आग में जल चुका था और कोई भी यात्री जीवित नहीं मिला। पुलिस और दमकल की टीम ने तत्काल बचाव और आग बुझाने का कार्य शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि हादसा गैर-आवासीय और गैर-व्यावसायिक इलाके में हुआ, इसलिए जमीन पर किसी के घायल होने की खबर नहीं है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हेलीकॉप्टर में कितने लोग सवार थे। दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

रॉबिन्सन R66: खासियतें
रॉबिन्सन R66 एक हल्का, सिंगल-इंजन टर्बाइन हेलीकॉप्टर है, जिसे रॉबिन्सन हेलिकॉप्टर कंपनी ने डिजाइन किया है। इसमें आधुनिक ग्लास कॉकपिट और एडवांस्ड एवियोनिक्स सिस्टम लगे होते हैं, जो पायलट को बेहतर नेविगेशन और दृश्यता प्रदान करते हैं।
-
यह हेलीकॉप्टर 350 मील तक उड़ान भरने और 24,500 फीट की ऊंचाई तक जाने में सक्षम है।
-
इसमें एक पायलट और चार यात्रियों के बैठने की सुविधा होती है।
-
हल्के वजन और शक्तिशाली टर्बाइन इंजन की वजह से यह छोटे और मध्यम दूरी की उड़ानों के लिए उपयुक्त माना जाता है।
-
इसकी डिजाइन गति, स्थिरता और ईंधन दक्षता को बेहतर बनाती है।
R66 का उपयोग अक्सर निजी मालिकों, छोटे व्यवसायों और प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा किया जाता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
