- एशिया कप 2025: भारत-पाकिस्तान मैच पर बहिष्कार की मांग से टीम इंडिया में बढ़ा तनाव
ज़ुबिली स्पोर्ट्स डेस्क
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला शुरू होने से पहले ही विवादों में आ गया है। सोशल मीडिया पर लगातार #BoycottIndvsPak ट्रेंड कर रहा है, जिससे भारतीय खेमे में तनाव बढ़ गया है। फैंस के विरोध के बीच कप्तान सूर्यकुमार यादव से लेकर उपकप्तान शुभमन गिल तक कई खिलाड़ी असमंजस में हैं।
खिलाड़ियों ने की हेड कोच गौतम गंभीर से चर्चा
रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया पर बहिष्कार की मांग देखकर कई भारतीय खिलाड़ी हैरान रह गए। कुछ प्लेयर्स ने इस मुद्दे पर हेड कोच गौतम गंभीर और बाकी कोचिंग स्टाफ से बात भी की है। टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखने की कोशिश कर रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस से भी गायब रहे कप्तान
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आमतौर पर कप्तान या हेड कोच प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेते हैं, लेकिन इस बार न तो सूर्यकुमार यादव और न ही गंभीर सामने आए। इसकी बजाय टीम मैनेजमेंट ने सहायक कोच रयान टेन को भेजा। माना जा रहा है कि बॉयकॉट ट्रेंड का दबाव टीम के भीतर भी महसूस किया जा रहा है।
आज होगा ग्रुप-ए का अहम मुकाबला
भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें एशिया कप में अब तक अपने शुरुआती मैच बड़े अंतर से जीत चुकी हैं। भारत ने यूएई को मात दी थी, जबकि पाकिस्तान ने ओमान को हराया था। अब ग्रुप-ए का यह छठा मुकाबला टूर्नामेंट के सुपर-4 में पहुंचने की राह तय कर सकता है।