जुबिली न्यूज डेस्क
सिनेमाघरों में इस हफ्ते रणवीर सिंह की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ दर्शकों को खींचती नजर आई। ओपनिंग वीकेंड में धमाकेदार कमाई के बाद बुधवार को फिल्म ने 13 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे भारत में 6 दिनों में कुल कलेक्शन 213 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता ने रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ और प्रभास की ‘द राजा साब’ पर असर डाला है।

‘चथा पाचा: द रिंग ऑफ़ रॉडीज़’ की रफ्तार अब धीमी पड़ती दिख रही है। रिलीज के 7वें दिन बुधवार को इसने केवल 46 लाख रुपये की कमाई की, जिससे इसके इंडिया नेट कलेक्शन 13.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
वहीं, प्रभास की ‘द राजा साब’ तीसरे हफ्ते में बुरी तरह प्रभावित हुई। फिल्म ने बुधवार को मात्र 34 लाख रुपये की कमाई की। 20 दिनों के बाद भारत में इसका नेट कलेक्शन 144.57 करोड़ रुपये और दुनिया भर में कुल 206.75 करोड़ रुपये रहा। फिल्म के सिनेमाघरों में चलने की प्रक्रिया अब लगभग समाप्त हो चुकी है।
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ आठवें हफ्ते में भी अच्छा कमाई कर रही है। बुधवार को फिल्म ने 35 लाख रुपये का कारोबार किया। अब तक भारत में फिल्म की 55 दिनों की नेट कमाई 835.50 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। 30 जनवरी से फिल्म ओटीटी पर भी डेब्यू करने जा रही है।
तेलुगु फिल्म ‘मना शंकर वर प्रसाद गारू’ ने भी दर्शकों का दिल जीता है। तीसरे बुधवार को फिल्म ने 1.16 करोड़ रुपये कमाए और भारत में कुल नेट कलेक्शन 200.51 करोड़ रुपये हो गया। यह चिरंजीवी के करियर की अब तक की सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म बन गई है।
ये भी पढ़ें-अजित पवार पंचतत्व में विलीन: बारामती में अंतिम संस्कार में जुटी हजारों की भीड़
कुल मिलाकर, बॉक्स ऑफिस पर ‘बॉर्डर 2’ का दबदबा कायम है, जबकि कुछ अन्य फिल्में धीरे-धीरे दर्शकों के बीच से बाहर होती नजर आ रही हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
