लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मोइन खान (3 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे सीआईडी इलेवन ने द्वितीय श्री बलदेव मेहता स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में हार्ड हिटलर को एकतरफा 8 विकेट से पराजित किया।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर हार्ड हिटलर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 94 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज प्रफुल्ल सिंह ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। उनके अलावा विक्रम सिंह (10), मिर्जा सब्तैन (19) व अंकुर माथुर (15) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।

सीआईडी इलेवन से मोइन खान को 3 जबकि रजनीकांत चक्रवती व परवेज रिजवी को 2-2 विकेट मिले। जवाब में सीआईडी इलेवन ने 7.2 ओवर में 2 विकेट पर 98 रन बनाकर जीत दर्ज की।
जीत में शैलेंद्र सिंह ने 20 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से 40 रन, अभिषेक सैनी ने 29 रन, राज उपाध्याय ने नाबाद 16 व रामू यादव ने नाबाद 10 रन का योगदान किया। हार्ड हिटलर से अभिनव श्रीवास्तव को 2 विकेट मिले।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
