जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिपब्लिक डे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तूफान ला दिया है। 26 जनवरी को रिलीज हुई इस एपिक वॉर एक्शन ड्रामा ने महज चार दिनों में ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर दमदार शुरुआत की थी और इसके बाद हर दिन इसकी कमाई में जोरदार उछाल देखने को मिला। रविवार को फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया, जबकि गणतंत्र दिवस की छुट्टी का फायदा इसे चौथे दिन भी मिलता नजर आया।
तीन दिनों में 121 करोड़ पार
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक,
-
पहले दिन: 30 करोड़
-
दूसरे दिन (शनिवार): 36.5 करोड़
-
तीसरे दिन (रविवार): 54.5 करोड़
इन आंकड़ों के साथ फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में 121 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया।
चौथे दिन भी नहीं थमी कमाई की रफ्तार
रिपब्लिक डे के मौके पर फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शानदार रही। 25 जनवरी रात 11 बजे तक 27.05 करोड़ रुपये की ग्रॉस एडवांस बुकिंग दर्ज की गई थी। सोमवार को दोपहर 1:30 बजे तक फिल्म 13 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी थी, जबकि शाम 5 बजे तक इसका कुल कलेक्शन 31.54 करोड़ रुपये पहुंच गया।
ऑक्यूपेंसी ने बढ़ाया भरोसा
Sacnilk के अनुसार, चौथे दिन सुबह के शोज में फिल्म की 40.39% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जो अब तक की सबसे ज्यादा है। ट्रेंड को देखते हुए दोपहर, शाम और नाइट शोज में और उछाल की उम्मीद जताई जा रही है।
200 करोड़ क्लब में जल्द एंट्री संभव
पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और नेशनल हॉलिडे के चलते ‘बॉर्डर 2’ की कमाई लगातार मजबूत बनी हुई है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यही रफ्तार बनी रही, तो फिल्म बहुत जल्द 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है।
स्टारकास्ट और निर्देशन
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’, 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा और सोनम बाजवा अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
