जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली | बुधवार सुबह राजधानी के चार प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया। द्वारका, वसंत कुंज, पश्चिम विहार और हौज खास स्थित स्कूलों को मेल के जरिए बम लगाए जाने की चेतावनी दी गई थी।
सबसे पहले सुबह 5:22 बजे द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को ईमेल मिला। इसके बाद वसंत कुंज का वसंत वैली स्कूल, पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल और हौज खास का मदर इंटरनेशनल स्कूल भी निशाने पर रहे। सभी स्कूल प्रशासन ने तुरंत स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
सघन तलाशी अभियान
दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत स्कूलों में पहुंचीं और तलाशी अभियान चलाया। सुबह 5:30 से 8:30 के बीच दमकल विभाग को अलग-अलग स्कूलों से कॉल्स मिलीं। बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पूरे परिसर को चेक किया गया।
अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला
दिल्ली पुलिस ने बताया कि फिलहाल किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। फिर भी सतर्कता बरतते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और फोरेंसिक टीमें जांच में जुटी हैं।
साइबर सेल जांच में जुटी
इन मेल्स की तह तक जाने के लिए साइबर सेल को एक्टिव किया गया है, जो ईमेल भेजने वाले व्यक्ति या ग्रुप की पहचान में लगी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी मिल चुकी हैं झूठी धमकियां
गौरतलब है कि दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की झूठी धमकियों की यह कोई पहली घटना नहीं है। बीते कुछ महीनों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें बाद में कोई भी खतरा नहीं पाया गया। इससे छात्रों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ में भय का माहौल बनता जा रहा है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण है और सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है।“ईमेल भेजने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, जांच तेजी से जारी है” — पुलिस अधिकारी