जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल में आज सुबह बम की धमकी मिलने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7:34 बजे दिल्ली अग्निशमन सेवा को सूचना दी गई, जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू और सुरक्षा इंतजाम शुरू कर दिए गए।
सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने एहतियातन सभी बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चला रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ डीपीएस द्वारका ही नहीं, बल्कि एक अन्य स्कूल को भी ईमेल के जरिए बम धमकी मिली है। फिलहाल दोनों जगह सुरक्षा जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि ईमेल की सच्चाई का पता लगाने के लिए साइबर सेल भी जांच में जुटी है।
अधिकारियों के अनुसार, अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की जानकारी नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर पूरे कैंपस की गहन तलाशी की जा रही है।पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता न करें।