जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड में फिल्म ‘इसक’ से साल 2013 में डेब्यू करनी वाली अमायरा दस्तूर इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं। अमायरा दस्तूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इस बीच उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जोकि खूब वायरल हो रही है।

अमायरा दस्तूर ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में मॉडल के रूप में की थी। अमायरा दस्तूर भले ही कम फिल्मों में नजर आई हो लेकिन उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अमायरा ने अपने सात साल के फिल्मी करियर में लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।

यहां पर उनकी कुछ तस्वीरें जो आपका मन मोह लेंगी। उनकी ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में अमायरा बेहद बोल्ड लग रही है। इसीलिए तो उनके फैन्स इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

अमायरा दस्तूर ने 2013 में फिल्म ‘इसक’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया। इसके अलावा उन्होंने ‘मिस्टर एक्स’, ‘कालाकांडी’, ‘जजमेंटल है क्या’, ‘मेड इन चाइना’, ‘प्रस्थानम’, ‘राजमा चावल’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ में अमायरा दस्तूर ने इमरान के साथ कई इंटीमेट सीन दिए। उनके अंडरवॉटर किसिंग सीन भी काफी वायरल हुआ।

इस फिल्म के बाद वो काफी चर्चित हुई थी। यही नहीं अमायरा दस्तूर ने जैकी चेन के साथ फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में काम किया है।

गौरतलब है कि अमायरा दस्तूर ने अपनी शुरूआती पढ़ाई कैथेड्रल और ऐंड जॉन कॉनन स्कूल से की है। उसके बाद उन्होंने धीरू भाई इंटरनेशनल स्कूल से पढाई की। लेकिन एक्टिंग के लिए उन्होंने अपनी पढाई बीच में ही छोड़ दी लेकिन बाद में अपनी पढ़ाई फिर से शुरू की।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
