जुबिली न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों मालदीव्स में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। यहां वो अपने पति राज कुंद्रा के साथ पहुंची है। हाल ही में शिल्पा ने सोशल मीडिया पर अपने मालदीव्स वेकेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किये हैं. जोकि काफी ग्लैमरस है। इन तस्वीरों में शिल्पा का ग्लैमरस लुक देखते ही बन रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो तस्वीर उनके पुराने दिनों की याद दिला रहा है दरअसल शिल्पा ने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है वो तस्वीर उनके पुराने गाने चुरा के दिल मेरा गोरिया चली’की याद दिला रहा है। तस्वीर में शिल्पा का अंदाज ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के इसी गाने वाले लुक से काफी मिल रहा है।

तस्वीर में शिल्पा शेट्टी टू पीस में नजर आ रही हैं, जिसमें वो ऐनिमल प्रिंट वाली ऐसी ही एक ड्रेस में नजर आई थीं। शिल्पा समंदर किनारे बीच बैठकर आनंद लेती हुई दिखाई दे रही हैं। उनकी इस तस्वीर पर उनके फैंस जमकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं कोई उन्हें गॉरजस कह रह अहै तो कोई उन्हें ब्यूटिफुल ।
इन तस्वीरों में शिल्पा ने अपनी फ्रेंड अकांक्षा और पति राज कुंद्रा के साथ इंजॉय करती नजर आ रही हैं। उनकी इन तस्वीरों को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में शिल्पा डॉलफिन मछलियों की मस्ती का आनंद उठाती नजर आ रही थी। साथ ही वीडियो में यॉट पर सभी लोग नजर आ रहे हैं। राज कुंद्रा शाहरुख खान का आइकॉनिक पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा मालदीव में अपना हॉलिडे इंजॉय कर रहे हैं, यहां उनके साथ कुछ और फ्रेंड्स भी हैं। दोनों लगातार अपने सोशल अकाउंट पर इस हॉलिडे की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
