न्यूज़ डेस्क
नब्बे के दशक की सबसे चर्चित एक्ट्रेसों में करिश्मा कपूर का नाम शुमार है। हालांकि वो काफी समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन करिश्मा जल्द ही वो डिजिटल प्लैटफॉर्म पर वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ के जरिए कदम रखने जा रही है। इन दिनों करिश्मा इसी वेब सीरीज के प्रमोशन में लगी हुई है।
हाल ही में उन्होंने पिंकविला में इंटरव्यू दिया। इस दौरान करिश्मा ने सुपरहिट सॉन्ग ‘बेबी-बेबी’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। दरअसल ये गाना साल 1994 में आई फिल्म ‘खुद्दार’ का था। उन्होंने कहा कि जब मैंने इस फिल्म का गाना सेक्सी सेक्सी मुझे लोग बोले किया तो काफी विवाद हो गया था।
मामला गाने के बोल को लेकर था। इसके बढ़ते बवाल को देखते हुए ‘सेक्सी सेक्सी’ की जगह ‘बेबी-बेबी मुझे लोग बोले’ किया गया। इस गाने को अलीशा चिनॉय और अनु मलिक ने गाया था जबकि गाने के बोल इंदवार ने लिखे थे।
करिश्मा ने बताया कि मौजूदा समय में इस तरह के शब्दों का काफी इस्तेमाल किया जाता है। मेरे समय में टाइट शॉर्ट्स और बिकिनी पहनना आसान नहीं होता था। लेकिन आज की एक्ट्रेसेस टाइट शॉर्ट्स और बिकिनी पहनती हैं, मेरे समय में ढंग की ड्रेस पहनी होती थी। इस गाने में भी कुछ ऐसा हुआ था। मैंने बहुत ढंग से कपड़े पहने थे इसके बाद भी ज्यादातर लोगों ने मुझसे कहा, ये कैसा गाना है?
उन्होंने बताया कि मुझे याद है उस समय डांस परफॉर्मेंस करते हुए मेरे घुटने और कोहनी में चोट भी लग गई थी। इसके बाद भी लोगों ने मेरे काम की तारीफ करने के बजाए, लोगों को गाने के बोल से परेशानी होनी लगी। अपनी सफलता पर करिश्मा ने कहा कि मेरे लिए ये जर्नी आसान नहीं थी। मुझे कई रिजेक्शन्स झेलने को मिलें।
गौरतलब है कि करिश्मा कपूर इससे पहले 2012 में रिलीज फिल्म डेंजरस इश्क नजर आई थीं। लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद वो वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ में नजर आने वाली हैं। इस सीरिज में संजय सूरी, संध्या मृदुल, डिनो मोरिया, शिल्पा शुक्ला, श्रुति सेठ, और तिलोत्तमा सोम जैसे कई स्टार्स भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

