न्यूज डेस्क
बॉलीवुड में हॉट कपल्स की बात हो और एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल नाम न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। दोनों रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार बात कुछ खास है। दरअसल वरुण की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल का आज जन्मदिन है। नताशा के इस खास दिन पर वरुण ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है।
वरुण ने नताशा की दो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और साथ ही उन्हें बर्थडे विश किया। पहली तस्वीर में वो नताशा के साथ नजर आ रहे हैं जबकि वहीं दूसरी में नताशा घर में अपने पेट के साथ नजर आ रही हैं।
तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही वरुण ने कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे नाता। मैं यूएफसी पर तुम्हें चुनता हूं।’ वहीं दूसरे फोटो में वरुण ने उन्हें ‘आइसोलेशन बर्थडे’ विश किया। जाहिर है लॉकडाउन की वजह से नताशा अपने बर्थडे को धूमधाम से सेलिब्रेट नहीं कर पा रही हैं।
https://www.instagram.com/p/B_6sb53D9ZG/?utm_source=ig_web_copy_link
गौरतलब है कि नताशा और वरुण काफी सालों से साथ है। कुछ समय पहले खबर आई थी कि वरुण इस साल नताशा के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं लेकिन कोरोना की वजह से उनकी शादी ताल गई और अभी तक अगली तारीख तय नहीं हो सकी है।
पढ़े ये भी : सनी लियोनी का खास वीडियो, देखें लेकिन संभलकर

वहीं अभी बीती 24 अप्रैल को वरुण धवन ने अपना 33वां जन्मदिन मनाया था। लॉकडाउन के बीच पड़े जन्मदिन पर वरुण ने वीडियो कॉल के जरिए अपने दोस्तों से बात की थी। इस वीडियो काल में उनके कई दोस्त बर्थडे में शामिल हुए थे। जिसमें नताशा दलाल भी शामिल थीं।
पढ़े ये भी : फैमिली को मिस कर रही मलाइका अरोड़ा, शेयर की तस्वीर
https://www.instagram.com/p/B6vWszrh8uS/?utm_source=ig_web_copy_link
वरुण के वर्क फ्रंट की बात करें तो गोविंदा की सुपरहिट फिल्म ‘कुली नंबर वन’ की रीमेक में नजर आएंगे, जिसे उनके पिता डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में वरुण धवन के साथ सारा अली खान भी नजर आएंगी। इसके अलावा वह शशांक खेतान की ‘रणभूमि में भी बतौर लीड एक्टर दिखाई देंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

