जुबिली स्पेशल डेस्क
गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे के बाद डीजीसीए ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, उसने बोइंग 787-8/9 विमानों पर सेफ्टी जांच बढ़ाने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक, ये निर्देश 15 जून 2025 की रात 12 बजे से लागू हो जाएगा।
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने बोइंग 787 विमानों के लिए उड़ान से पहले कई महत्वपूर्ण तकनीकी जांचों के निर्देश दिए हैं।
टेकऑफ से पहले होगी विस्तृत तकनीकी समीक्षा
डीजीसीए के नए निर्देशों के अनुसार, टेकऑफ से पहले अब फ्यूल पैरामीटर मॉनिटरिंग और संबंधित सिस्टम की अनिवार्य जांच की जाएगी। इसके अतिरिक्त, केबिन एयर कंप्रेसर, उससे जुड़े सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक इंजन कंट्रोल सिस्टम, इंजन फ्यूल ड्रिवन एक्ट्यूएटर का ऑपरेशनल टेस्ट, ऑयल सिस्टम, हाइड्रोलिक सिस्टम की सर्विसेबिलिटी और टेकऑफ पैरामीटर्स की गहन समीक्षा की जाएगी।
फ्लाइट कंट्रोल इंस्पेक्शन अब अनिवार्य
डीजीसीए ने स्पष्ट किया है कि ट्रांजिट इंस्पेक्शन के दौरान अब फ्लाइट कंट्रोल इंस्पेक्शन अनिवार्य होगा, जो अगले आदेश तक लागू रहेगा। साथ ही, अगले दो हफ्तों के भीतर सभी विमानों पर पावर एश्योरेंस चेक पूरा कराना होगा।
लगातार तकनीकी खराबियों पर DGCA सख्त
बता दे कि डीजीसीए ने बीते 15 दिनों में सामने आई बार-बार की तकनीकी खामियों की समीक्षा के आधार पर मेंटेनेंस एक्शन को प्राथमिकता के साथ और जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी जारी किया है।
अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट भयानक हादसे का शिकार हो गई। टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद विमान मेघाणी नगर इलाके में एक इमारत से टकराकर क्रैश हो गया। इस हादसे में अब तक 242 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। विमान में सवार गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया है। वह लंदन में अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे।
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने रूपाणी के निधन पर गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा, “वह अपने परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश इस हादसे का शिकार हो गए। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”रूपाणी की मृत्यु की खबर मिलते ही उनकी पत्नी लंदन से और बेटा अमेरिका से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।