
न्यूज डेस्क
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक नदी में बोइंग विमान उस वक़्त जा गिरा जब वो रनवे पर लैंड हो रहा था। विमान में करीब 136 लोग सवार थे। हालांकि, किसी भी यात्री का जान माल का खतरा नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार अमेरिका के फ्लोरिडा में 136 यात्रियों से भरा विमान रनवे से फिसल कर नदी में उस वक़्त जा गिरा जब वो लैंड कर रहा था। घटना हडसन नदी में हुई है। बताया जा रहा है कि विमान क्यूबा से आया था।
विमान बोइंग 737 कमर्शियल विमान बताया जा रहा है।
नेवल एयर स्टेशन जैक्सनविले की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा लैंडिग के वक्त हुआ और यह विमान क्यूबा से आ रहा था। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
