जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. एक तरफ ‘आप’ करारी हार की तरफ बढ़ रही है. दूसरी तरफ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव हार गए हैं. बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने उन्हें हराया. वहीं कांग्रेस के संदीप दीक्षित तीसरे नंबर पर रहे.

अरविंद केजरीवाल को 10वीं राउंड तक कुल 20190 वोट मिले. वहीं प्रवेश वर्मा को 22034 मत प्राप्त हुए. इस तरह प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को 1844 वोटों से पीछे थे. इसके अलावा संदीप दीक्षित को 3503 वोट मिले थे. शुरुआती रुझानों से ही अरविंद केजरीवाल प्रवेश वर्मा से पीछे चल रहे थे.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. इस समय बीजेपी 48 सीटों पर आगे है, जिसमें कई सीटों पर जीत हासिल करप चुकी है. वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे चल रही है. इसके साथ कांग्रेस लगातार तीसरी बार खाता नहीं खोल सकी है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
