जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव करीब है। ऐसे में पहले दौर के मतदान में भी बेहद कम दिन रह गए है। इस वजह से सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है।
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 12वीं सूची भी जारी कर दी है। इस सूची पर गौर करे तो यूपी की देवरिया सीट पर शशांक मणि त्रिपाठी तो वहीं फरिजोबादा से ठाकुर विश्वदीप सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
इसके साथ ही बीजेपी ने कोलकाता की चर्चित डायमंड हार्बर सीट के लिए अपना उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। बीजेपी के अनुसान इस सीट से बीजेपी ने अभिजीत दास को (बॉबी) को मैदान में उतारा है।
बता दें कि इस सीट पर मुकाबला काफी रोचक हो गया है क्योंकि इस सीट से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी चुनाव लड़ रहे हैं।


Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
