जुबिली न्यूज डेस्क
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चोट को लेकर गरमाई सियासत के बीच आज भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे और इस मौके पर भाजपा अपनी पूरी ताकत दिखायेगी।
ममता बनर्जी भी नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने 10 मार्च को अपना पर्चा भरा। कभी ममता के बेहद खास और टीएमसी में टीएमसी में दूसरे नंबर के नेता शुभेंदु के भाजपा के टिकट पर चुनाव लडऩे की वजह से नंदीग्राम का महासंग्राम काफी दिलचस्प हो गया है।

एक बीजेपी नेता के अनुसार हल्दिया स्थित एसडीओ दफ्तर जाने और नॉमिनेशन फाइल करने से पहले शुभेंदु अधिकारी आज सिंघाबिनी मंदिर और जानकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।
बताया जा रहा है कि शुभेंदु के नॉमिनेशन में बीजेपी अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी और इस दौरान नॉमिनेशन रैली में केंद्र के तीन-तीन मंत्री उपस्थित रहेंगे। शुभेंदु अधिकारी करीब 11.30 बजे अपना नामांकन दायर करेंगे और इसके बाद एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
भाजपा नेताओं के मुताबिक कम से कम तीन केंद्रीय मंत्रियों, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान और बाबुल सुप्रियो की अगुवाई में शुभेंदु के नामांकन रैली का नेतृत्व किया जाएगा।
इसके पहले गुरुवार को शुभेंदु अधिकारी को मंदिरों में पूजा-अर्चना करने और कीर्तन सहित धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने और ढोल बजाते देखा गया।
ये भी पढ़े: ‘भाजपा को वोट न दो, इसने तो पूरा देश बर्बाद कर दिया’
ये भी पढ़े:तो इस दिन से खुलेंगे केदारनाथ के कपाट
ये भी पढ़े: प्रभास ने रिलीज़ किया अपनी इस रोमांटिक फिल्म का पोस्टर

वहीं ममता बनर्जी ने भी अपने नामांकन से पहले कई मंदिरों का दौरा किया था और पूजा की थी। इस पर बीजेपी और टीएमसी नेताओं का कहना है कि नामांकन से पहले मंदिरों में पूजा-अर्चना करना सामान्य बात है।
वहीं टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि ममता बनर्जी मंदिरों, मजारों और चर्चों में नियमित रूप से जाती हैं। वह कोलकाता में कालीघाट मंदिर के पास रहती हैं और बंगाली नव वर्ष के दिन (पोइला बैसाख) मंदिर में दर्शन करने जाती हैं। वह हर साल 100 से अधिक दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन करती हैं।
मालूम हो नंदीग्राम का चुनाव टीएमसी और बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। एक ओर जहां टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी हैं तो दूसरी कभी उनके बेहत करीबी और नंदीग्राम में टीएमसी की जीत सुनिश्चित कराने वाले शुभेंदु अधिकारी हैं।
शुभेंदु ने कई बार चुनौती दी है कि वह ममता बनर्जी को वहां से नहीं जीतने देंगे और करीब 50 हजार वोटों के अंतर से हराएंगे।
ये भी पढ़े:राहुल गांधी ने क्यों कहा-भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा
ये भी पढ़े:Pulast Tiwari Encounter : कोर्ट ने दिया पुलिसवालों पर FIR के आदेश
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
