जुबिली स्पेशल डेस्क
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है और अपने प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार करना शुरू कर दी है।
बीजेपी ने दोनों राज्यों में अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है लेकिन इस लिस्ट में कई बड़े चेहरों के नाम गायब है। इतना ही नहीं। भाजपा की प्रथम लिस्ट में सीएम शिवराज सिंह चौहान और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के नाम नहीं हैं जबकि छत्तीसगढ़ में भी ऐसा कुछ देखने को मिल रहा है, जहां पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह और अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के नाम भी लिस्ट से गायब है।
बीजेपी ने 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 21 और मध्य प्रदेश के लिए 39 उम्मीदवारों का एलान गुरुवार को किया है जबकि मध्यप्रदेश में 230 सीटें हैं।


दोनों राज्यों में इस साल के आखिरी में चुनाव होना है। मध्य प्रदेश की पहली लिस्ट में ज़्यादातर रिज़र्व, अनुसूचित जाति जनजाति की सीटों के लिए उम्मीदवारों जगह दी गई है। पार्टी ने भोपाल उत्तर और मध्य विधानसभा सीट के लिए टिकट तय कर दिए हैं।
इन सीटों पर ध्रुव नारायण सिंह और पूर्व महापौर आलोक शर्मा चुनाव लड़ेंग। प्रीतम सिंह लोधी को भी पिछोर से टिकट दिया गया है।



Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
