जुबिली न्यूज डेस्क
जयपुर | भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर विवादों में हैं। जयपुर के रामगंज थाने से वायरल हो रहे वीडियो में वे थानेदार की कुर्सी पर बैठकर पुलिस अधिकारियों और नगर निगम अधिकारियों को सरेआम हड़काते नजर आ रहे हैं। इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और संविधान व कानून की मर्यादा के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो 13 जुलाई को रामगंज पुलिस थाने का है, जहां श्रावण माह की कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक चल रही थी। इस दौरान:
-
विधायक बालमुकुंद आचार्य खुद थानेदार की कुर्सी पर बैठ गए।
-
सामने तीन थानों – रामगंज, गलता गेट और माणक चौक के थानाध्यक्ष बैठाए गए थे।
-
विधायक ने फोन पर एक अधिकारी को धमकाते हुए कहा,
“माथा फोड़ देंगे ध्यान रखना, महाराज कहते हैं मुझे।”
-
बैठक के दौरान उन्होंने पुलिस को भी फटकार लगाई और कहा,
“यूपी में खाकी से लोग डरते हैं, यहां तो कुछ होता ही नहीं।”
विपक्ष ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस वीडियो को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया:“कानून बनाने वाले अब कानून चलाने का शौक पाल बैठे हैं। जिन्हें जनता ने नीति बनाने के लिए चुना, वे अब सत्ता के नशे में कानून की मर्यादा लांघ रहे हैं।”उन्होंने सवाल उठाया कि क्या विधायक थानेदार बन चुके हैं?
पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी रह गए हैरान
वायरल वीडियो में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी मौजूद थे। जब उन्होंने विधायक को थानेदार की कुर्सी पर बैठा देखा, तो वे भी चौंक गए और बोले:“शिकायत किससे करें – आपसे या सामने बैठे थानेदार से?”
क्या कहता है कानून?
संविधान और प्रशासनिक परंपराओं के अनुसार:
-
किसी भी निर्वाचित जनप्रतिनिधि का पुलिस थाने की अधिकारिक कुर्सी पर बैठना उचित नहीं माना जाता है।
-
इससे प्रशासनिक स्वायत्तता पर सवाल खड़े होते हैं और लोकतंत्र की संस्थाओं की गरिमा प्रभावित होती है।
बैठक का उद्देश्य क्या था?
यह बैठक श्रावण माह में निकलने वाली कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुलाई गई थी, जिसमें:
-
यातायात व्यवस्था
-
पार्किंग का प्रबंध
-
मीट की दुकानों को बंद कराने जैसे निर्देश
विधायक द्वारा दिए गए।
ये भी पढ़ें-लखनऊ की कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी, क्या है मामला?
बाबा बालमुकुंद आचार्य वायरल वीडियो, बीजेपी विधायक थानेदार कुर्सी विवाद, जयपुर रामगंज थाना वीडियो, विधायक ने पुलिस को धमकाया, कांग्रेस ने किया हमला विधायक पर, बाबा बालमुकुंद पुलिस स्टेशन, माथा फोड़ देंगे वीडियो, थाने में बीजेपी विधायक बवाल, राजस्थान बीजेपी विवाद 2025, थानेदार की कुर्सी विवाद वीडियो