
भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने आरोपी की द्रमुक नेताओं के साथ तस्वीरें दिखाते हुए आरोप लगाया कि आरोपी सत्तारूढ़ पार्टी की छात्र शाखा का पदाधिकारी है. उन्होंने दावा किया कि आरोपी ने पार्टी से जुड़े होने के कारण अपराध को अंजाम दिया और पुलिस ने इस पर कार्रवाई नहीं की.
विरोध प्रदर्शन को और प्रभावी बनाने के लिए अन्नामलाई ने ऐलान किया कि वह शुक्रवार को अपने आवास के बाहर खुद को छह बार कोड़े मारेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि जब तक द्रमुक सरकार सत्ता में है वह चप्पल नहीं पहनेंगे और नंगे पैर ही रहेंगे. इसके बाद भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने शुक्रवार को कोयंबटूर में अपने आवास के बाहर खुद को कोड़े मारकर पुलिस और राज्य सरकार की उदासीनता पर विरोध जताया.
तमिलनाडु में बीजेपी को फायरब्रांड नेता मिल गया है जो संघर्ष करना जानता है , जनता से कनेक्टेड है।
आज मारा गया एक एक कोड़ा मिल का पत्थर साबित होगा।
आप ही तमिलनाडु का भविष्य हो। pic.twitter.com/A8iMRIRGCf
— Ocean Jain (@ocjain4) December 27, 2024
इस मामले में विरोध कर रहे अन्नाद्रमुक के सीनियर नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने भी पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि यौन अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार और पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है. सुंदरराजन ने जोर देकर कहा कि उन्हें विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है और सरकार को ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाने चाहिए.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में AAP और कांग्रेस में तकरार, संजय राउत कराएंगे सुलह!
यह मुद्दा केवल कानून-व्यवस्था का ही नहीं बल्कि राजनीतिक रूप से भी संवेदनशील हो गया है. भाजपा ने इसे द्रमुक सरकार के खिलाफ बड़े विरोध का आधार बनाया है. वहीं द्रमुक ने भाजपा के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा है कि विपक्ष इसे राजनीतिक लाभ के लिए उछाल रहा है. तमिलनाडु में इस मामले पर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
