Saturday - 12 July 2025 - 4:21 PM

BJP नेता का महिला संग आपत्तिजनक वीडियो वायरल, शर्मनाक वीडियो वायरल

जुबिली न्यूज डेस्क 

बुलंदशहर | उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से बीजेपी के एक नेता का शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसने राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि को एक शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा गया है। यह घटना शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के कैलावन गांव स्थित श्मशान घाट के पास की बताई जा रही है।

कार से अंडरगारमेंट में बाहर निकले BJP नेता

वायरल वीडियो में राहुल वाल्मीकि अंडरगारमेंट्स में कार से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। जैसे ही लोगों की भीड़ जमा हुई, राहुल ने लोगों के पैर पकड़कर माफी मांगी और वीडियो न बनाने की गुहार लगाई। वहीं उनके साथ मौजूद महिला चेहरा ढकने की कोशिश करती दिखाई दी।

घटना शुक्रवार शाम (11 जुलाई) की बताई जा रही है, जब ग्रामीणों ने एक संदिग्ध कार को श्मशान घाट के पास खड़ा देखा। शक के आधार पर जब उन्होंने कार के अंदर झांककर देखा, तो बीजेपी नेता महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए।

वीडियो बनाकर किया गया वायरल

स्थानीय लोगों ने मौके पर मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में राहुल वाल्मीकि घबराए हुए दिखाई दे रहे हैं और बार-बार माफी मांगते नजर आ रहे हैं।

पिता ने बताया साजिश, पुलिस कर रही जांच

राहुल वाल्मीकि के पिता का कहना है कि वीडियो पुराना है और इसे राजनीतिक साजिश के तहत अब वायरल किया गया है। उन्होंने दावा किया कि यह वीडियो 5-6 महीने पुराना है और इसे जानबूझकर उछाला जा रहा है।

वहीं इस मामले पर बुलंदशहर के एसपी (देहात) डॉ. तेजवीर सिंह ने कहा,“वायरल वीडियो हमारे संज्ञान में है। जांच की जा रही है। अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वीडियो की सत्यता और इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।”

पार्टी की छवि को झटका

घटना को लेकर स्थानीय बीजेपी नेताओं ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यह मामला पार्टी की छवि को ठेस पहुंचा सकता है, खासकर तब जब बीजेपी नैतिकता और पारिवारिक मूल्यों को लेकर राजनीति करती रही है।

ये भी पढ़ें-सावन में क्यों नहीं खाना चाहिए नॉनवेज? जानिए धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

यह देखना बाकी है कि पार्टी इस मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई करती है या इसे ‘व्यक्तिगत मामला’ बताकर किनारा कर लेती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com