जुबिली न्यूज डेस्क
हापुड़ | उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की दबंगई की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भाजपा नेता संजीव यादव पर आरोप है कि उन्होंने एक मोबाइल दुकानदार से 1.5 लाख रुपये का फोन मात्र 1000 रुपये में हड़प लिया और जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो उसे धमकी देना शुरू कर दिया।
घटना गढ़ कोतवाली क्षेत्र की है, जहां पीड़ित दुकानदार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के मुताबिक, संजीव यादव ने पहले तो जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की और फिर मोबाइल फोन भी ठग लिया।
34 लाख की ठगी का भी आरोप
दुकानदार के अलावा एक अन्य व्यक्ति ने संजीव यादव पर 34 लाख रुपये की ठगी का भी आरोप लगाया है। उसका कहना है कि संजीव ने जमीन दिलवाने का झांसा देकर उससे लाखों रुपये वसूल लिए लेकिन न तो जमीन दिलवाई और न ही पैसे लौटाए।
पुलिस ने तमंचे के साथ दबोचा
मामला बढ़ने पर गढ़ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संजीव यादव को एक तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
राजनीतिक गलियारों में हलचल
बीजेपी नेता की इस हरकत से स्थानीय राजनीतिक हलकों में भी काफी नाराजगी और चर्चा है। आम जनता सवाल उठा रही है कि ऐसे लोग पार्टी की छवि को खराब कर रहे हैं। फिलहाल पार्टी स्तर पर इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
हापुड़ की यह घटना राजनीतिक संरक्षण में अपराध और दबंगई की एक और मिसाल बनकर सामने आई है। अब देखना होगा कि कानून अपना काम कितनी तेजी और निष्पक्षता से करता है और भाजपा इस पर क्या रुख अपनाती है।