जुबिली न्यूज डेस्क
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक और बड़ा झटका लगा है। अलीनगर से भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह “अपमान और स्वाभिमान पर ठेस” को बताया है।

मिश्रीलाल यादव के इस्तीफे के बाद अब उनके राजद (RJD) में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि भाजपा इस बार अलीनगर सीट से लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर को टिकट दे सकती है।
“बीजेपी में स्वाभिमान बचाना मुश्किल हो गया था”
इस्तीफा देने के बाद मिश्रीलाल यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा —“आज पिछड़े और दलित समाज के साथ मेरा अपमान हो रहा है। मेरे स्वाभिमान पर ठेस पहुंच रही है। मेरे जैसे विधायक के लिए बीजेपी में अब स्वाभिमान बचाना मुश्किल हो गया है। इसलिए मैं बिहार बीजेपी से इस्तीफा दे रहा हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी अब घमंड में चूर है और पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ अन्याय कर रही है। मिश्रीलाल यादव ने अभी किसी दल में शामिल होने की घोषणा नहीं की, लेकिन यह जरूर कहा कि —“जहां सम्मान मिलेगा, मैं वहीं जाऊंगा।”
क्या टिकट कटने के डर से छोड़ी बीजेपी?
राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी नेतृत्व अलीनगर सीट से मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है। हाल ही में मैथिली ठाकुर ने बीजेपी नेताओं से मुलाकात की थी और राजनीति में आने के संकेत दिए थे।
मीडिया से बातचीत में मैथिली ठाकुर ने कहा था —“अगर मुझे चुनाव में उतरने का मौका मिलता है तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी। मैं हर वर्ग और उम्र के लोगों से जुड़कर काम करना चाहती हूं।”
मैथिली ने अपनी गृह विधानसभा अलीनगर से चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि मिश्रीलाल यादव को टिकट कटने का डर सता रहा था, जिसके चलते उन्होंने पार्टी से दूरी बना ली।
मिश्रीलाल यादव का राजनीतिक सफर
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में मिश्रीलाल यादव ने वीआईपी (Vikassheel Insaan Party) के टिकट पर अलीनगर सीट से जीत हासिल की थी। बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे। लेकिन अब उन्होंने चुनाव से पहले पार्टी से इस्तीफा देकर सियासी हलचल बढ़ा दी है।
बिहार चुनाव 2025 का शेड्यूल
चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे —
-
पहला चरण: 6 नवंबर
-
दूसरा चरण: 11 नवंबर
-
मतगणना: 14 नवंबर
राज्यभर में रैलियों और उम्मीदवारों की घोषणाओं का दौर तेज हो गया है। हर पार्टी अपने पत्ते धीरे-धीरे खोल रही है और नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
