बिजनौर . मंगली टाइगर्स बिजनौर और बंगाल टाइगर्स जालिम खेड़ा ने बिजनौर क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मुकाबलों में जीत हासिल की.
पहले मैच में मंगली टाइगर ने सहारा क्रिकेट क्लब को 13 रन से हराया. मंगली टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाये.
टीम से योगेश 32 और शेर अली ने 22 रन का योगदान दिया. सहारा क्रिकेट क्लब से अनिल शर्मा ने 3 जबकि विजय और फिरोज ने 2-2 विकेट हासिल किये.
जवाब में उतरी सहारा क्रिकेट क्लब की टीम 70 रन ही बना सकी. टीम से फिरोज (14) और पूरब (27) ही टिक कर खेल सके. मंगली टाइगर से मैन ऑफ़ द मैच शेर अली ने 3 विकेट लिए.

दिन के दूसरे मैच में बंगाल टाइगर्स जालिम खेड़ा ने स्टार इलेवन शुभम को 6 रन से हराया. बंगाल टाइगर्स जालिम खेड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बनाये. टीम से हामिद ने 22, अप्पू ने 14 और लाल जी में 21 रन बनाए,
स्टार इलेवन से सतेंद्र को 2 जबकि अक्षय और चांद को 1-1 विकेट मिले। जवाब में उतरी स्टार इलेवन ने मुकाबला करने को एक तरफ कर दिया था लेकिन बंगाल टाइगर्स से लाल जी और आयुष ने मैच पलटते हुए टीम को जीत दिला दी. बंगाल टाइगर्स के लाल जी मैन ऑफ द मैच रहे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
