बिजनौर. औरंगाबाद लायंस राल्फ, शक्तिनगर और डीके इंटीरियर्स ने बिजनौर क्रिकेट लीग में आज खेले गए अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की.
सरवननगर आर्मी ग्राउंड पर पहले दिन 12-12 ओवर के 3 मैच हुए. पहले मैच में औरंगाबाद लायंस राल्फ का पर्पल सीज का मुकाबला हुआ. पर्पल सीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 66 रन बनाये. वारिस खान ने 16 रन, रंजन ने 10 और कप्तान समीर ने 11 रन बनाये. जवाब में औरंगाबाद लायंस राल्फ ने 11.3 ओवर में जीत दर्ज की.

टीम से कप्तान तनवीर ने 28 रन और मोहजशीम ने 14 रन का योगदान दिया. टीम की जीत में कप्तान तनवीर ने 4 विकेट भी हासिल किये.
दूसरे मैच में शक्तिनगर ने पॉवर बूस्टर को 24 रन से हराया. जीत में मैन ऑफ़ द मैच शुभम ने 4 विकेट हासिल किये. तीसरे मैच में डीके इंटीरियर्स ने मौलवीगंज आदिल इलेवन को 52 रन से हराया. टीम की जीत में प्रभात पाण्डेय ने 11 रन लिए और 5 विकेट हासिल किये.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
