जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल नतीजे सामने आ चुके हैं और लगभग सभी सर्वे में एनडीए (NDA) को स्पष्ट बढ़त मिलती दिख रही है। शुरुआती रुझान बताते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर सत्ता में वापसी कर सकती है।
News18 मेगा एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 130 से अधिक सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं, Matrize ने एनडीए को 147-167 सीटें, और JVC ने 135-150 सीटों का अनुमान दिया है। People’s Insight और People’s Pulse के सर्वे में भी एनडीए को क्रमशः 133-148 और 133-159 सीटें मिलने की संभावना बताई गई है।
दूसरी ओर, महागठबंधन (MGB) के लिए नतीजे उत्साहजनक नहीं हैं। विभिन्न सर्वे एजेंसियों के अनुसार, उसे 73 से 108 सीटों के बीच ही सिमटने का अनुमान है।
अगर सभी एग्जिट पोल के औसत (Poll of Polls) को देखा जाए तो एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार करता नजर आ रहा है, जबकि महागठबंधन पिछड़ता दिख रहा है।

पहले चरण का अनुमान
News18 के मुताबिक, पहले चरण में जेडीयू (JDU) को सबसे बड़ी बढ़त मिल सकती है, जिसके खाते में 35 से 45 सीटें आने का अनुमान है। भाजपा (BJP) को 20 से 30 सीटें, जबकि राजद (RJD) को 25 से 35 सीटें और कांग्रेस को 5 से 10 सीटें मिल सकती हैं।
वाम दलों में CPI(ML) को 10 से 15 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है। वहीं, लोजपा (रामविलास) और रालोसपा के लिए तस्वीर कमजोर दिखाई दे रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ये एग्जिट पोल नतीजे नीतीश कुमार की राजनीतिक पुनर्वापसी का संकेत हैं। हालांकि, 14 नवंबर को जब असली नतीजे सामने आएंगे, तब ही तय होगा कि बिहार की सत्ता की गद्दी पर कौन बैठेगा ‘सुशासन बाबू’ या बदलाव की नई लहर।


Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
