जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों की खींचतान अब लगभग सुलझती दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक, मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को महागठबंधन के तहत 15 सीटों पर चुनाव लड़ने का फॉर्मूला तय हो गया है।
बताया जा रहा है कि मुकेश सहनी दरभंगा की गौरा बौराम विधानसभा सीट से शुक्रवार को नामांकन करेंगे। साथ ही, समझौते के तहत सहनी को एक एमएलसी सीट देने पर भी सहमति बनी है।
जानकारी के अनुसार, गौरा बौराम सीट पर पहले आरजेडी का सिंबल जारी किया जा चुका था, लेकिन अब यह सीट VIP के खाते में जाने की संभावना है। वहीं, सरकार बनने की स्थिति में उपमुख्यमंत्री पद पर भी चर्चा आगे बढ़ सकती है, हालांकि इस पर अंतिम फैसला चुनाव परिणामों के बाद ही लिया जाएगा।