जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियों को तेज कर दिया है। पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और अधीर रंजन चौधरी को मुख्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
इनमें गहलोत और बघेल पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं, जबकि अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। कांग्रेस का मानना है कि इन नेताओं का अनुभव बिहार चुनाव में संगठन और रणनीति को मजबूत करेगा।
41 जिला पर्यवेक्षकों की नियुक्ति
तीन वरिष्ठ नेताओं के अलावा कांग्रेस ने 41 जिला चुनाव पर्यवेक्षकों को भी जिम्मेदारी दी है। इस सूची में अविनाश पांडे, भक्त चरण दास, अजय राय, अनील चौधरी, बीवी श्रीनिवास, विक्रांत भूरिया, इरफान अंसारी, रोहित चौधरी और अनील चोपड़ा समेत कई अन्य नेता शामिल हैं।
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर मंथन जारी
बिहार में कांग्रेस इस बार भी महागठबंधन का हिस्सा है। गठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), वाम दल और मुकेश सहनी की पार्टी शामिल हैं। हालांकि, अभी तक सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनी है और इस पर बातचीत जारी है।