जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीटों का बंटवारा आखिरकार तय हो गया है। लंबे मंथन के बाद बीजेपी और जदयू के बीच बराबरी पर समझौता हुआ है। दोनों दल 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें और जीतन राम मांझी की हम पार्टी को 6 सीटें दी गई हैं।
बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए परिवार के सभी घटक दलों ने आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है।”
सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही सभी सहयोगी दल अपने-अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेंगे। एनडीए नेताओं ने दावा किया है कि “जनता एक बार फिर विकास और स्थिरता के लिए एनडीए को ही बहुमत देगी।”
- भाजपा – 101 सीट
- जदयू – 101 सीट
- लोजपा (रामविलास) – 29 सीट
रालोमो – 06 सीट - हम – 06 सीट
जीतन राम मांझी की पार्टी को मिली ये सीटें
- टेकारी
- कुटुंबा
- अतरी
- इमामगंज
- सिकंदरा
- बराचट्टी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
