Tuesday - 7 October 2025 - 4:22 PM

बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बनी सहमति, आज शाम तेजस्वी के घर पर बड़ी बैठक

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब राज्य की सियासत में सीट शेयरिंग का गणित तेज हो गया है। एक ओर सत्ताधारी एनडीए गठबंधन अपने उम्मीदवारों की घोषणा की तैयारी में है, तो दूसरी तरफ विपक्षी ‘इंडिया’ (महागठबंधन) के दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बनने की खबरें सामने आ रही हैं।

 महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर लगभग सहमति

सूत्रों के मुताबिक, बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से आरजेडी (RJD) को सबसे बड़ा हिस्सा मिलने जा रहा है। पार्टी 130 से 135 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं कांग्रेस को 55 से 58 सीटें, मुकेश सहनी की वीआईपी (Vikassheel Insaan Party) को 14 से 18 सीटें, और लेफ्ट पार्टियों (CPI, CPI(M), CPI(ML)) को 30 से 35 सीटें मिलने की संभावना है।

पार्टी संभावित सीटें
आरजेडी (RJD) 130-135
कांग्रेस (INC) 55-58
वीआईपी (VIP) 14-18
लेफ्ट पार्टियां 30-35

 आज शाम तेजस्वी यादव के घर होगी अहम बैठक

सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने के लिए आज शाम तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की अहम बैठक बुलाई गई है। बैठक में आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी और लेफ्ट पार्टियों के शीर्ष नेता शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी डिप्टी सीएम पद की घोषणा को लेकर अड़े हुए हैं। शुरुआत में उन्हें 16 सीटों का ऑफर दिया गया था, लेकिन वे इससे ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं। वहीं, लेफ्ट पार्टियां अपने पिछले चुनावी स्ट्राइक रेट का हवाला देकर सीटें बढ़ाने की मांग कर रही हैं।कांग्रेस भी 4-6 सीटों के बदलाव की मांग कर रही है, जिन पर एनडीए लगातार जीत दर्ज करता आया है।

 “कल शाम तक सीटों का ऐलान संभव” — मुकेश सहनी

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, “जब साढ़े तीन साल पहले बीजेपी ने हमारे विधायकों को तोड़कर हमें सरकार से बाहर किया था, तब से हमने ठान लिया था कि बीजेपी को हराना है। हम महागठबंधन के साथ मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेंगे। बिहार में अब नीतीश कुमार कोई फैक्टर नहीं हैं। सीट बंटवारे पर लगभग सहमति बन चुकी है, और शायद कल शाम तक हम प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान कर देंगे।

लेफ्ट और कांग्रेस की मांगों पर चर्चा आज तय

महागठबंधन के नेताओं का मानना है कि कांग्रेस और लेफ्ट की डिमांड बड़ी नहीं हैं और इन्हें बातचीत से हल किया जा सकता है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव के आवास पर होने वाली आज की बैठक में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल किया जा सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com